India में स्वस्थ हुए 10.50 कोरोनावायरस मरीज, Bhopal में दवा दुकानें बंद

  • 4 years ago
जुलाई में भारत में कोरोनावायरस तेजी से फैला। महामारी ने इस महीने शहरों से ग्रामीण इलाकों में अपने पैर पसारे। दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई और जुलाई के आखिरी दिन 55 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ गए।


देश में अब भी 5,45,318 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 10,57,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या 16,38,870 हुई, 779 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 35,747 पर पहुंची।


केवल जुलाई में कुल 10,53,377 नए मामले सामने आए। हालांकि सरकार को मामले बढ़ने की आशंका थी और उसने इसके लिए पहले से तैयारियां भी की थी लेकिन ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ी। अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान भी स्थिति बिगड़ने से स्थानीय प्रशासन को एक बार फिर लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा।