प्रदूषण फैलाने पर शराब फैक्ट्री सील

  • 4 years ago
मुजफ्फरनगर में लंबे अरसे के बाद आबकारी प्रदूषण विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन की नींद टूटी है जिसके चलते जिला प्रशासन ने मंसूरपुर स्थिति सर शादीलाल दिल्ली एवं केमिकल वर्क्स में पहुंचकर डिस्टलरी को सील कर दिया है जिसमें अग्रिम आदेश तक इस फैक्ट्री में सभी तरह के प्रोडक्शन बंद रहेंगे

#Pollution #Liquorfactoryseal #Muzaffarnagar

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से मंसूरपुर डिस्टलरी की शिकायत रही है कि इस फॉक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को काली नदी में बहाया जा रहा है इसी शिकायत के चलते कई बार जांच भी हो चुकी है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई थी इसी को लेकर गुरुवार की शाम को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह उप जिलाधिकारी खतौली इंद्र कांत द्विवेदी के साथ-साथ जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने डिस्टलरी को सील कर दिया है अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री की तीन बार जांच की जा चुकी है तीनों बार मंसूरपुर के नाले में काली नदी में बहने वाला प्रदूषित पानी मिला

Recommended