स्प्रिट से ब्राण्डेड अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
  • 4 years ago
स्प्रिट से ब्राण्डेड अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
- स्प्रिट निर्मित नकली अंग्रेजी शराब से भरे २4 कार्टन, स्प्रिट से भरे दो ड्रम व सामग्री जब्त
- फैक्ट्री चलाने वाले तस्कर भागे
जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने झालामण्ड बाइपास पर रिंग रोड बनाने वाली कम्पनी के अस्थाई गोदाम के पीछे भूखण्ड में रविवार देर शाम नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। तस्कर पकड़ में नहीं आ पाए, लेकिन मौके से स्प्रिट निर्मित नकली अंग्रेजी शराब से भरे २4 कार्टन, स्प्रिट से भरे दो ड्रम व शराब बनाने की अन्य सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि झालामण्ड बाइपास पर एक पेट्रोल पंप व आवासीय कॉलोनी के पास भूखण्ड में स्प्रिट से नकली शराब बनाए जाने की फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना मिली। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल के नेतृत्व में थानाधिकारी जुल्फिकार अली व एसआइ साहबसिंह ने भूखंड में दबिश दी। तलाशी लेने पर भूखण्ड पर बने कमरे में स्प्रिट निर्मित ब्राण्डेड नकली शराब से भरे २4 कार्टन जब्त किए गए। साथ ही 50-50 लीटर स्प्रिट से भरे दो ड्रम और पानी मिश्रित स्प्रिट से भरे कुछ अन्य, शराब की खाली बोतलें, कार्टन, लेबल व ढक्कन, कलर व एसेंस आदि भी जब्त किए गए हैं। पुलिस कार्रवाई से पहले शराब तस्कर मौके से भाग निकले। मौके से कुछ आधार कार्ड व परिचय पत्र मिले हैं। जिनके आधार पर जांच की जा रही है।
दो ब्राण्डेड अंग्रेजी के नाम से हो रही पैकिंग

पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में स्प्रिट में पानी, कलर व एसेंस मिलाकर नकली शराब बनाई जा रही थी। उसे अंग्रेजी शराब के दो ब्राण्ड वाली बोतलों में भरी जाती थी। उन्हीं ब्राण्ड वाले कार्टन में पैक कर नकली शराब बेची जा रही थी।
Recommended