स्टाम्प विक्रेता के साथ दिनदहाड़े 9 लाख की लूट, पुलिस महकमे में हड़कंप

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में कस्बा चाँदपुर में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। बेख़ौफ बदमाशों ने स्टाम्प विक्रेता से लूट की घटना को अंजाम दे डाला। तमंचों की बट मार मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी है। दरअसल यह पूरी घटना जनपद बिजनौर के थाना चाँदपुर क्षेत्र की है। चाँदपुर नगर के मोहल्ला कटारमल निवासी पवन मित्तल जनपद अमरोहा की तहसील धनोरा में स्टाम्प विक्रेता है। आज पवन मित्तल लगभग 11 बजे चाँदपुर से धनोरा जा रहे थे। जैसे ही वे ग्राम दरबाड़ा के पास पहुँचे तो वैगनआर कार में सवार चार बदमाशों ने ओवर टैक कर रोक लिया। बदमाशों ने पवन मित्तल को गन पॉइंट पर लेकर 60 हजार की नगदी सहित लगभग 9 लाख के स्टाम्प लूट लिए। पवन मित्तल को बदमाशों ने तमंचों की बटो से मार पीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।