कालापीपल के बेहरवाल में अच्छी बारिश की कामना के लिए जतन

  • 4 years ago
शाजापुर जिले के कालापीपल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरावल मे शीघ्र अच्छी बारिश के लिए जतन किये गए। भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने का जतन ग्रामीणो ने किया। आयोजन की शुरुआत स्थानीय डोलनाथ गुरु महाराज के मंदिर से शुरू हुई। यहां सभी देवि देवताओं को तेल सिन्दूर पान प्रसाद चढ़ाकर सभी देव स्थानों पर शाम छै बजे से अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात गांव की महिला एवं पुरुषों के द्वारा सभी देव स्थानों पर भजन कीर्तन के साथ रात्रि जागरण का आयोजन किया। बस स्टैंड स्थित प्रचिन शिव मंदिर पर सभी ग्रामीणों ने पंडित रमेशचंद्र व्यास एवं  पंडित गोविंद व्यास के मंत्र उच्चारण के साथ बाबा महाकाल का  महारुद्र अभिषेक किया गया। इसके पश्चात बाबा महाकाल की विशेष महाआरती की आरती मे उपस्थित समस्त ग्रामीणजनो ने बाबा महाकाल को प्रणाम कर रुठे इंद्र देवता को प्रसन्न करने का प्रयास किया इसके साथ समस्त ग्रामीणों ने सुभाष चोक स्थित बाबा डोलनाथ गुरु महाराज मंदिर में पहुंचकर बाबा डोलनाथ को प्रणाम कर अच्छी वर्षा होने की कामना की। इसके बाद डोलनाथ मंदिर के पुजारी मस्त नाथ के द्वारा बाबा डोलनाथ जी का आकर्षक श्रंगार कर महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसके बाद डोलनाथ मंदिर से  गांव की महिलाएं नाचते गाते हुए धुर पूजन के लिए  रवाना हुई। गांव के दूर्गा मंदिर, नवग्रह शनि मंदिर, गायत्री मंदिर,निमवाला मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर,बडामंदिर,बडीसेरी राधा-कृष्ण मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, रामदेव मंदिर, गणेश मंदिर दर्शन करते हुए गांव से दूर गुंजारी के कांकड़ पर पहुंचकर  सभी ने रुठे इंद्र देवता को मनाने के लिए प्रधान महिला सरपंच हेमलता लेवें सहित सभी ने धुर पूजन किया।

Recommended