शामली: शांति केयर हॉस्पिटल की अच्छी पहल, कोरोना मरीजों के लिए किया मुफ्त
  • 4 years ago
शामली: जहां एक तरफ पूरे देश मे कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और फिल्मी सितारों सहित देश के नेता व सामाजिक संस्थाए लोगो की मदद करने में अपना योगदान दे रहे है। उसी क्रम में एक प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक ने शामली स्थित अपना एक निजी हॉस्पिटल कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त कर दिया है। 55 बैड से तैयार हॉस्पिटल में कोरोना संदिग्ध मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। अभी तक 4 संदिग्ध मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जा चुका है। जिनमे से तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि एक मरीज की जांच रिपोर्ट को लेब में भेजा गया है। जिसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। दरअसल, हम बात कर रहे है कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल की। हॉस्पिटल का संचालन कुशांक चौहान कर रहा है। हॉस्पिटल में तमाम तरीके की सुविधाएं दी जा रही है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क सहित कोरोना किट की व्यवस्था है। इतना ही नही कोरोना की इस महामारी में बीमार मरीजों को खाने पीने की भी निशुल्क व्यवस्था कराई गई है। शामली के इस प्राइवेट हॉस्पिटल की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। क्योंकि देश के इस हालात में जिस तरह से लोगो की मदद की जा रही है वो बेहद ही प्रसंसनीय। इसके अलावा हॉस्पिटल संचालक एक रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम से संस्था चला रहे है। जिसके मध्य से असहाय लोगो की मदद के लिए 20 किलो राशन का पैकेट भी दिया जा रहा है।जिससे असहाय लोगो को काफी मदद मिल रही है।
Recommended