फतेहपुरः कोरोना के हॉस्पिटल के रूप में स्थापित किया गया थरियांव स्वास्थ्य केंद्र

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में सदर तहसील क्षेत्र के सीएचसी थरियाव स्टेज- वन हॉस्पिटल की सभी सुविधाएं स्थापित कर दी गई हैं। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी सजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा एवं सीएमओ डॉक्टर उमाकांत पाडेय ने हॉस्पिटल में बने आवासीय परिसर को डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के आवास हेतु तैयार कर लिया गया है। कोविड हॉस्पिटज स्टेज वन में 15 दिवस की एक शिफ्ट में 6 डॉक्टर ,8 पैरामेडिकल स्टाफ, 02 फार्मेसिस्ट, 06 सफाई कर्मी तथा 6 वार्ड ब्वॉय तैनात रहेंगे। अगले 15 दिवस के लिए द्वितीय शिफ्ट में इतना ही स्टाफ कूलिंग ऑफ के लिए यशराज रिसोर्ट- खागा में स्थापित रहेगा। कोविड हॉस्पिटल - के लिए चिन्हित स्टाफ की ट्रेनिंग करा दी गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉक्टर उमाकांत पाडेय को एक अन्य सीएचसी, सराय खालिस को भी अतिरिक्त कोविड हॉस्पिटल stage-1 के रूप में तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान विष्णु लोधी मौजूद रहे।

Recommended