नागपंचमी में कपड़ो के गुड्डा-गुड्डी तैयार कर मनाया पर्व
  • 4 years ago
किशनपुर-खागा। तरक्की की ओर बढ़ती चाक-चौबंद वाली दुनिया में जहां पुराने रीतिरिवाज में फीकापन आया है। वही कुछ त्यौहार अभी भी पुरानी यादें ताजा करती है। नाग पंचमी के अवसर पर चली आ रही पुरानी परंपरा के अनुसार किशनपुर कस्बे में  छोटे-छोटे बच्चों ने कपड़ों के गुड्डा गुड्डी बनाकर गुड़िया का त्यौहार मनाया। वही कई जगह पर झूले डालकर बच्चों व महिलाओं ने झूला डालकर सावन माह व झूलो के संगीत सहित झूला झूला। जिसमे पुराने समय की यादें ताजा हुई । वही इस पर्व में  गांव के बच्चों में और खास करके कन्याओं में बड़ी ही खुशी देखने को मिली।
Recommended