नाग पंचमी के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने लिया झूले का आनंद

  • 4 years ago
भदोही सावन महीने में पड़ने वाले नाग पंचमी के दिन हर वर्ष गांव गांव में पेड़ों पर झूला झूलने वाले की भीड़ लगी रहती है। हर साल नाग पंचमी के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी धूम रही रहती है, मोटी मोटी राशियों को पेड़ों की डालों से बांध झूला बनाया जाता है और इन झूलों पर पटरी द्वारा मचान भी बनाया जाता था और सुबह से शाम तक ग्रामीणों की धूम मची रहती थी। झूला झूलने की परंतु इस वर्ष लाक डाउन होने के चलते कहीं भी क्षेत्र में भीड़ नहीं देखी गई। ना तो झूला झूलने वालों का रेला ही दिखा परंतु छोटे बच्चों का मन रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ों पर कहीं-कहीं झूले अवश्य देखें। उसी तरह सॉरी क्षेत्र के बरदहा अमवा मानिकपुर भकोड़ाआदि गांव में कहीं-कहीं पेड़ों पर झूले झूलते बच्चे नजर आ।ए इसी के साथचौरीक्षेत्र में भी बच्चों ने झूले का आनंद लिया।

Recommended