पृथ्वी की तरफ आ रहे 3 उल्कापिंड | एक उल्कापिंड इतना बड़ा कि अकेले ही खत्म कर सकता है आधी आबादी
  • 4 years ago
Asteroid 2020 ND पृथ्वी की ओर 13.5 किलोमीटर प्रति सेकंड यानी 48,000 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से आ रहा है. इस तरह के पिंड जब पृथ्वी के पास आते हैं तो उन्हें Near Earth Objects - NEO कहा जाता है. दूसरा उल्कापिंड है 2016 DY 30. ये धरती से करीब 34 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. जबकि, 2020 ME3 धरती से 56 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. सबसे नजदीक से निकलने वाला एस्ट्रॉयड 2016 DY 30 ही है. एस्ट्रॉयड 2016 DY 30 की गति 54 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा है. जबकि, 2020 ME3 की गति 16 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा है. एस्ट्रॉयड 2016 DY 30 की चौड़ाई सिर्फ 15 फीट है. लेकिन यह धरती से टकराएगा तो भारी नुकसान करेगा.
Recommended