Lauki Chilka के फायदे चौंका देंगे आपको | लौकी के छिलके के फायदे | Lauki ke chilke ke fayde | Boldsky
  • 4 years ago
On seeing the gourd vegetable, people start making different kinds of mouths. There are very few people who like to eat it. But let us tell you that even though this vegetable of hulk green color may not taste so much, its benefits are very tremendous. If the gourd peels are also full of medicinal properties, let us tell you its benefits today.

लौकी की सब्जी देखते ही लोग तरह-तरह के मुंह बनाना शुरु कर देते हैं बहुत कम लोग हैं जो इसे खाना पसंद करते हैं। मगर आपको बता दें कि हल्क हरे रंग की यह सब्जी स्वाद में भले ही इतनी स्वाद ना हो लेकिन इसके फायदे बड़े ही जबरदस्त हैं। लौकी के तो छिलके भी औषधीए गुणों से भरपूर होते हैं तो चलिए आज उसके ही आपको फायदे बताते हैं। बवासीर यानि कि पाइल्स जिन लोगों को यह समस्या हैं उनके लिए लौकी की सब्जी व उसके छिलके वरदान है। छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें फिर इसे ठंडे पानी के साथ रोजाना दो बार सेवन करें। बवासीर से जल्द ही राहत मिलेगी।

#LaukiKeChilkeKeFayde #LaukiKeChilke #LaukiKeFayde
Recommended