अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा शाजापुर ने आज किए अनेक सामाजिक कार्य

  • 4 years ago
पर्यावरण सृष्टि के सृजन का आधार है और इसकी देख भाल करना मानव का दायित्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन शाखा शाजापुर द्वारा पर्यावरण रक्षण एवं संरक्षण के लिए गरासिया घाट नील कंठेश्वर मंदिर पर वृक्षारोपण का कार्य आयोजित किया गया। पर्यावरण प्रमुख श्रीमती श्वेता दुबे ने बताया कि संस्था के द्वारा कुल तीस पौधों का रोपण किया गया है। जिसमे फल, फूल एवं औषधीय पौधे जैसे नीम, आवला, बेल, पत्र, आम, पीपल, तुलसी आदि पौधे रोपे गए है। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती सरिता माहेश्वरी, उपाध्क्षय श्रीमती मिनाक्षी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती संध्या शर्मा सहित अर्चना सिंह, ललिता सोनी, शिल्पा गुप्ता, मोनिका मेहता, शैला जैन, अंजू सिकरवार, किरण पाटिदार, वंदना श्रीवास्तव, चेतना वर्मा, विधि वाजपेयी, बिंदु ठोमरे, अलका भावसार, राधिका गुप्ता, कविता पुणतांबेकर, कविता एवं रीना खींची उपस्थित थे।अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह लगातार दूसरा महीना है जब संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया गया है। इसी कड़ी में शाखा की महिला सदस्यो ने घर पर सीड बॉल भी बनाये है। आने वाले समय में भी संस्था पर्यावरण हित के कार्य सुचारू रूप से करने में योगदान करती रहेगी।

Recommended