जसवंतनगर कस्बा में कोरोना की जंग जीत कर घर लौटे डॉक्टर एलानी, दिखी खुशी

  • 4 years ago
जसवंतनगर: कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे ड़ा.योगेश एलानी का पालिकाध्यक्ष सहित स्थानीय चिकित्सा टीम ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। इस अवसर ड़ा. ने कहा कोरोना से जीतना है कि खानपान में सुधार करें और नियमित व्यायाम करें। बताते चले कि गत 5 जुलाई को जसवंतनगर में स्थित सिंधी मेडिकल संचालक एमबीबीएस डॉ योगेश एलानी का एहतियातन के तौर पर कोविड-19 संक्रमित जांच के लिए सैम्पल भेजा था जिसमें उनकी कोरोना प्रथम रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने इलाज को सीएचसी में स्थितकोविड19 एल 1 अस्पताल जसवंतनगर में भेजा था। उपचार के बाद पुनः जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव निकलने पर प्रशासन ने उसे वापस घर भेज दिया। नगर के स्टेशन रोड नदी पुल समीप सिंघी मेडिकल व हाउस पहुंचते ही स्वस्थ हुए ड़ा योगेश एलानी का चेयरमैन सुनील कुमार जौली व स्थानीय चिकित्सा टीम व इष्टमित्रों ने पुष्पमालाओं व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जोरदार स्वागत किया गया। ड़ा योगेश एलानी जोरदार स्वागत व घर आने पर खुशी जाहिर करते हुए स्वागत करने वाले चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा घर वापसी पर आज हमें सुखद एहसास हुआ यह हमारे परिवार के लिए बेहद खुशी का दिन है। कोरोना से जीतना है तो अधिकतर घरों में ही रहे, खानपान में सुधार करें और नियमित व्यायाम करें। इस मौके पर ड़ा. प्रदीप कुमार, ड़ा. रवि बर्धन जैन, राम नरेश, दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Recommended