कोरोना से जंग में सीएम योगी का संदेश 'हाथ धोना रोके कोरोना
  • 4 years ago
कोविड 19 के महामारी बनने के बाद दुनिया भर में लोगों को हाथ धोने के फायदे और इसकी अहमियत पता चल गई है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय तौर पर साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पहले से ही ग्लोबल हैंडवॉश डे 15 अक्टूबर को मनाया जाता रहा है। साल 2020 में इस दिन का भारत ही नहीं दुनिया भर के लिए खास महत्व है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में #HathDhonaRokeCorona हैशटैग के माध्यम से हैंड हाइजीन बनाए रखने की जरूरत और कोरोना से युद्ध में इसकी महत्ता के विषय में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। उन्होंने अपनी हाथ धोते हुए तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके जनता से अनुरोध किया है कि हाथ धोना रोके कोरोना मुहिम का हिस्सा बनें।
Recommended