Viral Video: JDU नेता की शराब पार्टी का वीडियो आया सामने, राजद ने लगाया ये आरोप | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Liquor prohibition is in force in Bihar since 2016 When it was implemented and laws were made for it, the Nitish government was much appreciated. But, in later times, this law was more on paper and illegal trade of liquor started at double-triple prices in street-mohallas. The special thing is that the people of his party are also giving this initiative of Nitish government for social reform. One such case has come up from Katihar where the liquor party video of an alleged leader of CM Nitish's party Janata Dal United is going viral.

बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी लागू है. जब इसे लागू किया गया और इसके लिए कानून बने तो नीतीश सरकार की खूब वाहवाही हुई थी. लेकिन, बाद के दौर में ये कानून कागजों पर ही अधिक रहा और गली-मोहल्लों में दोगुनी-तिगुनी कीमतों पर शराब का अवैध कारोबार शुरू हो गया. खास बात ये है कि सामाजिक सुधार के लिए नीतीश सरकार की इस पहल को उनकी पार्टी के लोग भी पलीता लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कटिहार से सामने आया है जहां सीएम नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के एक कथित नेता की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है.

#Bihar #ViralVideo #JDULiquorParty

Recommended