Bihar Election 2020: Nitish के खिलाफ बोलने की सजा, JDU नेता ने किया ये बड़ा दावा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Chaudhary made it clear that his party would oppose any proposal of LJP's return to the NDA in Bihar. JDU state executive president said, I do not think so. After what he has said against Nitish Kumar, how is it possible? The JDU leader said that Paswan praises Prime Minister Narendra Modi and attacks Nitish with the aim of making his place in politics.

चौधरी ने ये स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बिहार में एनडीए में लोजपा की वापसी के किसी भी प्रस्ताव का विरोध करेगी। जेडीयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता। नीतीश कुमार के खिलाफ उन्होंने जो कुछ कहा है, उसके बाद ये कैसे संभव है? जेडीयू नेता ने कहा कि पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना और नीतीश पर प्रहार, राजनीति में अपना स्थान बनाने के उद्देश्य से करते हैं।

#BiharElection2020 #NitishKumar #JDUAshokChaudhary
Recommended