कांंधला शिवालायों पर पुलिस रही तैनात, मन्दिर तक नहीं पंहुचे शिव भक्त

  • 4 years ago
शामली। कांंधला नगर में श्रावण मास महाशिवरात्रि पर प्रशासन के द्वारा जारी गाईड लाईन के चलते जलाभिषेक नही हो सका। शिवालयों पर पुलिस की सख्ती के चलते श्रद्धालुओं को बिना अभिषेक की लौटना पड़ा। रविवार को श्रावण मास की महाशिवरात्रि को लेकर को पुलिस पूरी तरह से सर्तक रही। पुलिस प्रातः काल ही शिवालयों पर उमड़ने वाली भीड़ को रोकने के लिये मुस्तैद हो गई। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर नगर के सभी शिवालयों का भ्रमण करते दिखाई दिए। तथा मन्दिरों में भगवान आशुतोष का अभिषेक करने के लिये जाने वाले महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को कोरोना काल में फेलने वाली भंयकर बीमारी तथा प्रशासन के आदेशों का हवाला देते हुए मन्दिर से लौट दिया। देर शाम तक मन्दिर स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने प्रशासन गाईड लाईन को लेकर मन्दिर प्रबंध समिति को आवश्यक दिशा निर्देष दिए है। जिसके चलते शिव भक्तों को शिवालयों के स्थान पर अपने घरों में ही महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करना पड़ा।

Recommended