दो दिन के लाॅक डाउन में आम व्यापारी व उत्पादकों की बढ़ी परेशानी

  • 4 years ago
शामली। प्रदेश सरकार के द्वारा लागू किए गए दो दिन के लाॅक डाउन से फल व सब्जी के साथ आम व्यापारी व उत्पादकों को भारी नुकसान पंहुच रहा है। व्यापारी ने डीएम शामली को पत्र भेजकर नवीन मड़ी स्थल को खोल जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को सप्ताह में दो दिन लाॅक डाउन रहने की घोषणा की है। जिसे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्ती के साथ पालन करा रहा है। शनिवार को साप्ताहिक बंदी के चलते कैराना रोड स्थित सब्जी मड़ी को पूर्णतया बंद रखा गया। जिसके चलते मड़ी स्थल पर निर्यात के लिये रखा गया करोड़ों रूपयें आम पर भी दो दिन के लाॅक डाउन का प्रभाव पड रहा है। आम के स्टाॅक सडने व गलने के भय को लेकर आम व्यापारी और उत्पादक पूरी तरह से चिन्ताग्रस्त है। नवीन मड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष  जाहिद राज ने जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजकर बताया कि दो दिन के लाॅक डाउन के दौरान मंडी में रोजाना आम की फसल खराब होने के कारण लाखो रुपए का नुकसान हो रहा है। इन दिनों आम की फसल का सीजन चल रहा है जिसके चलते आम की फसल पक कर तैयार हो गई है। और आम के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। मंडियों में भारी मात्रा में आम रखा है। किसानों को एक और तो लॉक डाउन की मार और दूसरा बेमौसम बरसात ने किसानों की समस्या को दोगुना कर दिया है। ऐसे में शामली डीएम से लागू किए गए लाॅक डाउन से नवीन मंड़ी समिति को बाहर रखे जाने की मांग की है ताकि आम के सीजन में आम का फसल सुगमता के साथ विक्रय हो सके। 

Recommended