शामली: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

  • 4 years ago
जनपद शामली में लाॅकडाऊन के नियमों को तोडते हुए प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस की कार्यवाही के बाद लोग घरों में कैद हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूरे देश को लाॅकडाऊन किए जाने के बाद प्रशासन ने इसे सफल बनाने के लिए कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए है। सुबह सवेरे से ही पुलिसकर्मियों ने बाजार में पहुंच कर लोगों को दुकानों पर भीड का लगाने के निर्देश दिए। वही थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बाजारों में गस्त करते हुए तय समय पर सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए। जिसके बाद कस्बे में जगह जगह पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया। घरों से बाहर अनावश्यक रूप से धूम रहे लोगों को शुरू में पुलिस ने समझा बुझाकर कर घर भेज दिया। किन्तु बार - बार सडकों पर आ जाने पर उपनिरीक्षक जयकिशोर ने चार युवकों को पुकड कर उन्हें अपने साथ थाने ले आई। जिसके बाद पुलिस ने चारों युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया। पुलिस की कार्यवाही के बाद सडकों पर सन्नाटा पसर गया।

Recommended