Sachin Pilot गुट के नेता भंवर और BJP मंत्री Gajendra का टेप कांड !

  • 4 years ago
केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस जिस कथित ऑडियो के हवाले से उनके ऊपर आरोप लगा रही है, उसमें उनकी आवाज ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हर जांच के लिए तैयार हैं। शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा कि ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं।


उल्लेखनीय है कि राजस्थान (Rajasthan) में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो (Audio Clip)में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस ने दावा किया है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा (Bhanwarlal Sharma), गजेंद्रसिंह शेखावत व भाजपा नेता संजय जैन (Sanjay Jain) की है जिनमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है।

कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए मंत्री शेखावत को बर्खास्त करने व उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इससे पहले राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने जयपुर में बातचीत में कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पार्टी नेताओं के चरित्रहनन का प्रयास बताया।

मोदी के मंत्री के खिलाफ FIR - राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप में मोदी सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ FIR….बोले शेखावत...ऑडियो में मेरी आवाज नहीं...हर जांच के लिए हूं तैयार.....

पायलट गुट को बड़ी राहत - राजस्थान में हाईकोर्ट से पायलट गुट विधायकों को बड़ी राहत.....कोर्ट ने 21 जुलाई तक कोई एक्शन लेने पर लगाई रोक....साल्वे की दलील...विधानसभा के बाहर की गतिविधि को दल बदल विरोधी अधिनियम का उल्लंघन नहीं माना जा सकता....

खरीद-फरोख्त का ऑडियो सबूत - राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर ऑडियो वायरल...कांग्रेस का आरोप....विधायकों की हो रही है खरीदने की कोशिश...ऑडियो टेप में पैसों के लेनदेन की हो रही है बात....

BJP ने झाड़ा पल्ला - विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों से भाजपा ने झाड़ा अपना पल्ला....बोले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा....कांग्रेस के घर का है झगड़ा...

बागी विधायकों से पूछताछ की तैयारी - ऑडियो टेप को लेकर दिल्ली और मानेसर गई SOG टीम....बागी विधायकों से पूछताछ करने की तैयारी....मानसेर के रिसॉर्ट में रूके है सचिन पायलट के समर्थक कांग्रेस विधायक....

दो बागी विधायक निलंबित- राजस्थान में पायलट के करीबी दो विधायक कांग्रेस से निलंबित....पार्टी ने लगाया अनुशासनहीनता का लगाया आरोप....भंवरलाल शर्मा और विशेंन्द्र सिंह को किया गया निलंबित...

Recommended