PM Modi Speech at UNESC : Coronavirus, Environment और Development पर कही ये बातें | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Prime Minister Narendra Modi addressed the United Nations on Friday. PM Modi's address was made at an event held in New York on the eve of the 75th anniversary of the United Nations. This was PM Modi's first address after becoming a temporary member of UNCA. Prime Minister Modi's speech was virtual. Addressing the session, PM Modi put India's development path in front of the world. During this time he not only mentioned the development work done during his government but also India's contribution in the development of the world. Also talked on corona virus and environment and development.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी का ये संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ. यूएनका अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन था. प्रधानमंत्री मोदी का ये संबोधन वर्चुअल ही हुआ. सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत के विकास पथ को दुनिया के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने न केवल अपनी सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया बल्कि दुनिया के विकास में भारत के योगदान को भी बताया। साथ ही कोरोना वायरस और पर्यावरण और विकास पर बात की.

#PMModiSpeech #UNESC #oneindiahindi
Recommended