PM Narendra Modi leaves for Davos to attend World Economic Forum 2018 । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
PM Narendra Modi has left for Davos. PM Modi has gone to Davos to join the World Economic Forum. The World Economic Forum is from January 23 to January 27 in Davos, Switzerland. For which Prime Minister Narendra Modi left on Monday morning. This event will be special in terms of India because for the first time any Indian Prime Minister will inaugurate this summit. PM Modi is the first Indian Prime Minister to visit Davos about 20 years later. Before that, HD Deve Gowda had gone to Davos in 1997. Tell you that Prime Minister Narendra Modi will reach Davos till evening.

पीएम नरेद्र मोदी दावोस के लिए रवाना हो गए है । पीएम मोदी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए दावोस गए है। स्विट्जरलैंड के दावोस में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम है । जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह रावाना हो गए। यह समारोह भारत के लिहाज से खास होगा क्योंकि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस समिट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी करीब 20 साल बाद दावोस जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है। उनसे पहले 1997 में एच डी देवेगौड़ा दावोस गए थे। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम तक दावोस पहुंच जाएंगें ।

Recommended