Modi- Trump की फिर होगी मुलाकात, Davos World Economic Forum में मिलेंगे दोनो | वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
Donald Trump, Narendra Modi meet likely at Davos World Economic Forum. US President Donald Trump and Prime Minister Narendra Modi are expected to have a separate meeting on the sidelines of the World Economic Forum in Davos later this month, reports said on Wednesday. Trump and Modi's attendance at Davos meet assumes great significance, as the former would be the first US president to attend an annual gathering of global economic leaders in 18 years, while the latter would be the first Indian PM to attend the mega event since 1997.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक बार फिर नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने वाली है.. 2018 के पहले महीने यानी की जनवरी में ही नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ये मुलाकात होने वाली है... दरअसल ये मुलाकात दावोस में विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनोमिक फॉरम में होने वाली है... डब्ल्यूईएफ का आयोजन 23 से 26 जनवरी के बीच होने वाला है.. इस सम्मेलन को मोदी संबोधित कर सकते हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे... व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि कर दी है... गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से पाकिस्तान पर बनाए जा रहे लगातार दबाव के बीच मोदी-ट्रंप की ये मुलाकात काफी अहम हो सकती है. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह चौथी मुलाकात होगी... इससे पहले दोनों नेता पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे, आसियान समिट और एससीओ समिट में मिल चुके हैं... मोदी पांच दिन के इस सम्मेलन में वैश्विक निवेशकों को भारत में निवेश के विशाल अवसरों की ओर आकर्षित करने के साथ-साथ अपनी सरकार के नीतियों और कार्यक्रमों की भी जानकारी देंगे. पांच दिन चलने वाला सम्मेलन 22 जनवरी को शुरू होगा.. नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को सम्मेलन के पहले पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करेंगे... आपको बता दें की इस सालाना बैठक में 60 देशों के प्रमुखों समेत 350 राजनीतिज्ञ भाग लेंगे... भारतीय प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री अरूण जेटली, रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भाग लेंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस भी डब्लयूईएफ की बैठक में भाग लेंगे. इन सभी के अलावा मोदी के साथ 100 भारतीय CEO भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. पाकिस्तान पर अमेरिका की सख्ती के बाद नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ये पहली मुलाकात होगी....
Recommended