Congo War: Gurbachan Singh Salaria विदेशी सरजमीं पर देश का मान बढ़ाने वाला सपूत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On 5 December 1961, 3/1 Gorkha Rifles was ordered to clear up a roadblock established by the gendarmerie at a strategic roundabout at Elizatbethville, Katanga. The plan was that one company with two Swedish armoured cars would attack the position frontally and Captain Gurbachan Singh Salaria with two sections of Gorkhas and two Swedish armoured personnel carriers would advance towards this roadblock from the airfield to act as a cutting-off force.

देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए हमारे अनगिनत वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश के गौरव को बढ़ाया है। शहीदों की इस फेहरिस्त में एक नाम शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया का भी आता है, जिन्होंने विदेशी धरती यानी अफ्रीका के कांगो में भारत द्वारा भेजी गई शांति सेना का नेतृत्व करते हुए न सिर्फ 40 विद्रोहियों को मार गिराया बल्कि खुद शहादत का जाम पीते हुए भारत गणतंत्र के पहले परमवीर चक्र विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

#GurbachanSinghSalaria #UNPeacekeeping #Congo

Recommended