India-China Tension: Rajnath Singh ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Pakistan’s decision to go ahead with the Diamer-Basha Dam in PoK not only infringes upon India’s sovereignty but can be an ecological disaster as there are 300 earthquakes on average in a single month at the proposed site of the Diamer-Basha dam. And this is not the only challenge as the reservoir of the dam is to be constructed on top of the Central Asian faultline.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के ताजा हालात का जायजा लिया. चीनी सैनिकों के साथ बीते दिनों भारतीय सैनिकों की झड़प की खबरें थीं, जिसके बाद दोनों देशों के बॉर्डर पर तनाव की स्थिति है. इस बीच मंगलवार को रक्षा मंत्री की अगुवाई में करीब एक घंटे तक बैठक चली, जिसमें भारत किस तरह चीन का जवाब दे रहा है इसकी जानकारी राजनाथ सिंह को दी गई.

#China #Laddakh #GalwanRiver #RajnathSinghMeeting
Recommended