India China Lac Tension: Rajnath Singh के साथ बैठक के बाद पलटा China,कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Defence Minister Rajnath Singh and Chinese Defence Minister Wei Fengahi met for more than two hours in Russia on Friday on the border dispute between India and China. A statement has been issued by China after the meeting. The Chinese government has alleged in its statement that India is "fully responsible" for increasing tension in Ladakh. Along with this, China said in a warning tone in its statement that China will not leave even an inch of its land.

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगही के बीच रूस में शुक्रवार को दो घंटे से ज्यादा समय तक बैठक हुई. बैठक के बाद चीन की तरफ से बयान जारी किया गया है. चीनी सरकार ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि लद्दाख में तनाव बढ़ाने के लिए भारत "पूरी तरह" से जिम्मेदार है. इसके साथ ही चीन ने अपने बयान में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चीन अपनी एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेगा.

#IndiaChinaLac #IndiaChinaTension
Recommended