बिहारः ध्वस्त हो गया 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु, सीएम ने 16 जून को किया था उद्धाटन

  • 4 years ago
gopalganj-sattarghat-mahasetu-approach-road-collapsed-after-one-month-of-innauguration

गोपालगंज। बीते 16 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 264 करोड़ रुपये की लागत से बने जिस महासेतु का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया था वो ध्वस्त हो गया है। सत्तरघाट महासेतु गंडक नदी के पानी का दबाव नहीं झेल पाया और देखते ही देखते पानी में समा गया। इस पुल के पहुंच पथ के ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है और चंपारण, तिरहुत और सारण सहित कई जिलों से संपर्क भी टूट गया है।

Recommended