फतेहपुर: आटा चक्की व किराना की दुकान में लगी भीषण आग से लगभग 10 लाख का हुआ नुकसान
  • 4 years ago
हसवा सवालसूत्र-थरियांव थाना क्षेत्र के अंत कस्बे के राजकुमार गौड किराना स्टोर के घर पर सर्ट सॉर्टिंग की वजह से लगी भीषण आग। जिससे बेसमेंट में आटा चक्की चल रही थी। अचानक वोल्टेज कम ज्यादा होने से सर्ट सॉर्टिंग की वजह से भीषण आग लग गई। आग की रफ्तार इतनी तेज गति से बड़ी कि ऊपर किराना की दुकान पर पहूंच गई। गांव के आस पास ग्रामीणों ने आग पर काबू करने की कोशिश की पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिससे मेसमेंट में चक्की के अंदर रखा 10 कुंटल लाही, और 20 कुंटल खरी,आटे की बोरी ,कड़वा तेल ,मैदा ,शक्कर, करीब लाखो रुपये का सारा सामान जल कर खाक हो गया, जिसकी सूचना हस्वा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचे। जहाँ आग को काबू पाने के एक घंटे तक आग पर काबू पाया गया। दुकानदार राजकुमार गौड नेबतायाकि खादी विभाग फतेहपुर से 6 जून 2012 आटा चककी लगाने के लिए बैक से 10 लाख लोन लिया था। और बैक आंफ बडौदा हसवा से 2018 से किराना के लिए दूसरी बार पुन 10 लाख का लोन लेकर कारोबार शुरू किया। और बैको की किशत बराबर दे रहे। सूचना मिलते ही हस्वा चौकी प्रभारी डी.डी. सिंह मयफोर्स के पहुंच कर दुकानदार से पूछताछ किया। दुकानदार राजकुमार गौड ने पुलिस को बताया कि बिजली के शार्टसर्किट से आटा चक्की मे आग लगी तो आस पास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया नहीं काबू पाने पर फायर बिग्रेड को फोन किया। मौके पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसमें लगभग 10 लाख रूपये का समान जलकर भस्म हो गया।
Recommended