एक दिन में 2.28 लाख कोरोनावायरस केस, Actress Koel Mallick भी संक्रमित...

  • 4 years ago
भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 27,114 मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8.2 लाख पार, मृतकों की संख्या 22,123 हुई। देश में कोरोनावायरस के 2,83,407 एक्टिव मामले हैं, 5,15,386 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से हुईं 519 मौतों में से 226 महाराष्ट्र में, 64 तमिलनाडु में, 57 कर्नाटक में, 42 दिल्ली में, 27 उत्तर प्रदेश और और पश्चिम बंगाल में 26 लोगों की मौत हुई है। इनके अलावा आंध्र प्रदेश में 15 लोगों की, गुजरात में 14, तेलंगाना में आठ और राजस्थान में छह लोगों की मौत हुई है। असम और जम्मू कश्मीर में पांच लोगों की, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में चार-चार लोगों की, हरियाणा और पुडुचेरी में तीन-तीन तथा दो लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई है।


ICMR के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 82 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण में किया गया। अब तक 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा का कोरोना टेस्ट हुआ।

Recommended