फर्जी पत्रकार के दम पर दबंग एएनएम कर रही गैरकानूनी काम

  • 4 years ago
शाहजहाँपुर के खुदागंज स्थित PHC में तैनात दबंग ANM गैरकानूनी ढ़ंग से घरो में कराती है। प्रसूता की डिलीवरी में मोटी रक़म वसूलती है। ऐसा ही एक मामला थाना खुदागंज के एक गाँव में देखने को मिला जहा एक पीड़ित के द्वारा एनम को यह सूचना दी गई उसको डिलीवरी होने वाली ,है तो यह हमने उस पीड़िता को हॉस्पिटल ना ले जाकर घर में ही डिलीवरी कराने का आश्वासन दिया और घर में पहुंचते ही यह नंबर पहले तो पीड़िता को 6 इंजेक्शन लगाए उसके बाद डिलीवरी हुई। डिलीवरी के बाद जब बच्चे के रोने की आवाज़ नही आई तो परिवार वालो ने ए एन एम से पूछा के बच्चा रोने की आवाज़ या सास क्यों नही आ रही तो ए एन एम ने कोई जवाब न देते हुये 3500 सौ रुपये लिए और चलती बनी और बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत खुदागंज पीएचसी इंचार्ज को दी इसके बाद भी इंचार्ज ने जाँच ने करके मामले को ठंण्डे बस्ते में इस लिए डाल दिया गया कि दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला इस मामले में ANM से लेकर EMO तक शामिल है वहीं इस प्रकरण सूत्रों सर मिली जानकारी में पता चला के इस मामले को निपटाने के लिए क्षेत्र के एक फर्जी पत्रकार ने दबंग एएनएम से दस हजार रुपये भी ले लिए परन्तु उन पैसो में से एक भी पैसा की मृतक बच्चे की माँ को नही पहुंचाया गया और बाकी सबने मिल कर बंदर बांट कर लिया। बताया जाता है कि मामला पूरी तरह मात्र इस लिए दबाया गया कि क्षेत्र के फर्जी पत्रकार द्वारा इस मामले में उन मीडिया कर्मियों से दबंगई की गई लोकिन भला हो उन पत्रकारो का जिनके संज्ञान में आते ही सारी पोल खुल गई।