शहीद सुल्तान सिंह के घर वाले एनकाउंटर से खुश

  • 4 years ago
झाँसीः विकास दुबे का एनकाउंटर होने के बाद शहीद सुल्तान सिंह की पत्नी ने खुशी जताईऔर पत्नी ने कहा विकास दुबे के साथ उन लोगों का भी एनकाउंटर होना चाहिए था जिन लोगों ने विकास दुबे को संरक्षण दिया था। तो वही शहीद सुल्तान सिंह के पिता ने कहा की मैं इस एनकाउंटर से खुश हूं।