England vs West Indies, 1st Test : Jason Holder and his teammates breaks ICC rules | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
This means that handshakes and shining the ball with saliva is not allowed but Holder seemed to have almost forgotten that at the toss. Stokes won the toss and proceeded for an elbow bump with Holder, who in turn came with an outstretched palm. Ben Stokes and Jason Holder are leading England and West Indies in the first of the historic three-match Test series between the two sides at the Ageas Bowl in Southampton. Jason Holder took 5-fer in first innings.

117 दिनों के बाद नए नियमों के साथ क्रिकेट मैच का आरम्भ हुआ था. आईसीसी ने कुछ नए नियम जारी किये थे. जिसके तहत टेस्ट मैच खेला जाना था. लेकिन, विंडीज के खिलाड़ी पहले मैच में ऐसा करते हुए नहीं दिखे. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों की धज्जियाँ उड़ा दी. साउथैंप्टन टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कमाल गेंदबाजी की. खासकर तेज गेंदबाज गैबरियल अलग ही रंग में दिखे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बुधवार को डोम सिब्ले को बोल्ड किया था और खेल के दूसरे दिन उन्होंने जो डेन्ली का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. जो डेन्ली का विकेट लेने के बाद शैनॉन गैबरियल और विंडीज खिलाड़ी बेहद खुश हुए और आपस में तालियां मारने लगे.

#England #WestIndies #JasonHolder
Recommended