West Indies Skipper Jason Holder warns Jofra Archer ahead of Test Series | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
West Indies Test skipper Jason Holder on Tuesday said his team will treat Barbados-born speedster Jofra Archer as just another English cricketer when the opening Test begins in Southampton on July 8. Archer gained eligibility to represent England in 2018. He had played for West Indies U-19 side in 2014. West Indies pacer Kemar Roach had on Sunday sounded a warning to Archer, saying there will be "no friendships" with him during the series. Echoing similar voice, Holder said friendship with Archer will take a back seat when the three-match series begins.

वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहाँ टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है. मेहमान इंग्लैंड के साथ इस कोरोना काल में टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. आठ जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी. और इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट और टी20 सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. और लम्बे समय के बाद से ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है. दौरे पर आने के बाद दोनों टीमों के बीच बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने जोफ्रा आर्चर के बारे में बोला कि आर्चर के साथ मेरी कोई दोस्ती नहीं रहेगी मैदान पर. और अब कप्तान जेसन होल्डर ने भी यही बात कही है.

#JasonHolder #JofraArcher #TestSeries
Recommended