शामली में हुई रिमझिम बरसात गर्मी से मिली राहत

  • 4 years ago
शामली। देर शाम से हो रही बूंदाबांद ने लोगों ने तेज गर्मी से राहत दी है। बुधवार को भी दिनभर मौसम खुशगवार बना रहा और बूंदाबांदी होती रही। दिनभर बूंदाबांदी होने से शहर की सड़कों पर फैले कीचड़ से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। पिछले कई दिनों से तेज धूप व उसम भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहार कर रखा था, लेकिन मंगलवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। देर रात्रि तक ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो बुधवार सवेरे तक जारी रहा। बुधवार को दिनभर मौसम में ठंडक बनी रही। हालाकि दोपहर बाद मौसम साफ हो गया था और अचानक तेज धूप भी निकली, जिसने मौसम में गर्मी पैदा कर दी, लेकिन देर शाम तक आसमान में फिर से बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकी। इसके अलावा दिनभर बूंदाबांदी चलने से शहर की सड़को पर कीचड़ फैलने से लोगों को आने जाने दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

Recommended