Coronavirus जानिए भारत कोरोना से मौतों की वृद्धि दर में कैसे है आगे
  • 4 years ago
कोरोनाकाल भारत में भी भारी पड़ रहा है, जहां दुनिया में भारत कोरोना के केस में तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां मामले सबसे ज्यादा है। वहीं कोरोना से डेथ के मामले में भी भारत आठवें नंबर पर है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि भारत में कोरोना से हो रही मौतों की वृद्धि दर सबसे तेज है। आंकड़ों को देखें तो भारत में 30 जून तक 16,893 मौतें हुई और 6 जुलाई को यह बढ़कर हो गई 19,693 30 जून से 6 जुलाई के बीच यानी सात दिन में कोरोना से होने वाली मौतों की वृद्धि दर 2.6 फीसदी रही। जबकि इस पीरियड में दुनिया भर में यह आंकड़ा औसत 0.9 फीसदी रहा है।
#Coronavirus #Covid19DeathToll #CoronavirusDeathRate
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru
Recommended