सीएम योगी बोले: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की वजह से बढ़ा

  • 4 years ago
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सावन के पहले सोमवार को शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना के बाद मानसरोवर मंदिर में भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने विश्वशांति के साथ लोक कल्याण की कामना की। वैश्विक बीमारी कोरोना के संक्रमण से वैश्विक आरोग्य की कामना की। जगत के पालनहार भगवान की शिव की अराधना के माह सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी भगवान गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। उसके बाद मानसरोवर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सभी देव प्रतिमाओं की पूजा करने के बाद भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की वजह से बढ़ा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया। भारत के सारे कानून वहां लागू है।

Recommended