Sawan 2020 : 558 साल बाद बन रहा है ऐसा है दुर्लभ योग । Sawan Month 2020 । Boldsky

  • 4 years ago
Savan month is starting from today. This month will be till August 3. This year, the four planets will be retrograde with Guru, Shani, Rahu and Ketu in the month of Sawan. Before 2020, such yoga was formed in 1462, 558 years ago. The importance of this month has increased further with the start of Monday and the end of Sawan on this date. There are also distinctions between the North India and the Almanac of South India. Sawan starts in South India, Maharashtra and Gujarat from July 21 and ends on August 19. Where the Almanac of North India is prevalent, Sawan will be there from July 6 to August 3.

आज से सावन माह शुरू हो रहा है। ये महीना 3 अगस्त तक रहेगा। इस साल सावन माह में गुरु, शनि, राहु और केतु चारों ग्रह एक साथ वक्री रहेंगे। 2020 से पहले ऐसा योग 558 साल पहले 1462 में बना था। सोमवार से शुरू और इसी वार को सावन खत्म होने से इस माह का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उत्तर भारत और दक्षिण भारत के पंचांग में भेद भी हैं। दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और गुजरात में 21 जुलाई से सावन शुरू और 19 अगस्त को खत्म होगा। जहां उत्तर भारत का पंचांग प्रचलित है, वहां 6 जुलाई से 3 अगस्त तक सावन रहेगा।

#Sawan #Sawan2020

Recommended