मल्हारगढ़ में अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
  • 4 years ago
मंदसौर जिला प्रायः अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे सदैव अग्रणी रहा है। जहां एक ओर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा हेतु कवायदें जारी है वहीँ दूसरी और अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मे नारायणगढ़ थाना प्रभारी संजीवसिंह परिहार के कुशल नेतृत्व में मुख्बीर द्वारा एक सफेद रंग की टोयोटा इनोवा कार में 02 संदिग्ध लोगो के साथ कुछ कट्टे में सामान होने की नारायणगढ़ पुलिस टीम को सूचना मिली कि “बादरी फन्टे पर सफेद रंग की इनोवा कार जिसका नम्बर एमपी 07 बीए 7555 होकर कार के सामने कांच पर लाल रंग के रेडियम से श्री कास बाबा की जय, नावरिया, श्री सिद्ध बाब की जय लिखा होकर एक व्यक्ति कार की ड्रायवर सीट पर बैठा है तथा दूसरा व्यक्ति कार ठीक कराने के लिये मेकेनिक को ढुढने गया है। कार के अन्दर काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरे हुवे दिखाई दे रहे हो जो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा हो सकता है” मुखबीर सूचना की तस्दीक करते हुवे बादरी फन्टा बुढा रोड पर आरोपी राकेश पिता बहादूर सिंह राजोरिया उम्र 32 वर्ष निवासी सिरोल काँलोनी मुरार ग्वालियर के कब्जे से इनोवा कार क्र एमपी 07 बीए 7555 से 5 कट्टो मे भरा एक क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 01 लाख रुपये का जप्त किया गया । अन्य आरोपी राजेन्द्र यादव निवासी बामोर जिला मुरैना की तलाश जारी है । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांकः- 213/20 धाराः- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 
Recommended