प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ दुकानदार गिरफ्तार
  • 4 years ago
मुज़फ्फरनगर कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉक डाउन पर है। लॉक डाउन का आज 9वा दिन है और शासन ने पूरे देश मे नशीली वस्तुओं और मादक पदार्थो पर रोक लगा रखी है। लेकिन कुछ व्यापारी लॉक्ड डाउन का फायदा उठाकर अवैध तरीके से नशीला पान मसाला ओवर रेट पर बेच रहे हैं । मुज़फ्फरनगर की खतौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से गुटखा बेच रहे थोक व्यापारी को गिरफ्तार किया जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध पान मसाला बरामद हुआ। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है ।सीओ खतौली आशीष प्रताप ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कस्बे में एक थोक विक्रेता के द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित तंबाकू जिसमें चैनी खैनी और तंबाकू से संबंध रखने वाले अन्य उत्पाद भारी मात्रा में सप्लाई किया जा रहा है इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर हम लोगों ने आज सुबह थोक विक्रेता के यहां पर छापेमारी की और वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू से संबंधित पदार्थ बरामद किए जिन को सीज कर दिया गया है और विक्रेता के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही।
Recommended