प्रेस क्लब छुटमलपुर के पदाधिकारियों ने नारी निकेतन में किया पौधरोपण
  • 4 years ago
छुटमलपुर। प्रेस क्लब छुटमलपुर के पदाधिकारियों व सदस्यो द्वारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत राजकीय पश्चातवर्ती  देखरेख संगठन फतेहपुर में आम, मौलश्री, नीम, जामुन, कटहल, पीपल तथा महॉगनी के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर वक्ताओ ने पेड़ो को मानव जीवन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया। पौधारोपण का शुभारंभ पश्चातवर्ती देखरेख संगठन/नारी निकेतन प्रभारी इंदुबाला व सरोज रानी ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि पीपल से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और आम से छाया के साथ ही फल भी प्राप्त होता है। पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने में भी इन प्रजातियों के पौधों का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि प्रेस क्लब रौंपे गए पौधों की उचित देखभाल भी करेगा। इंदुबाला ने पौधारोपण के लिए नारी निकेतन परिसर को चुनने पर प्रेस क्लब का आभार जताया। राव ताहिर पुंडीर, मोहित शर्मा, अरविंद शांडिल्य, दिनेश सैनी, भंवरसिंह पुंडीर, राव जुबैर पुंडीर, पंकज भैया, पर्यावरण मित्र राजीव पराशर, तुषार शांडिल्य व अंकित राणा, जतिन बंसल, आदि मौजूद रहे। 
Recommended