आर्य समाज में तथाकथित कब्जे को लेकर विवाद गहराया

  • 4 years ago
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष आर्य समाज मंदिर के निवर्तमान प्रधान राजीव रंजन मिश्रा ने आर्य समाज मंदिर पहुंचकर मंदिर का ताला खोले जाने पर जताया आक्रोश, जमकर काटा बवाल। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस। आर्य समाज मंदिर व उससे जुड़ी शिक्षण संस्थाओं पर वर्चस्व को लेकर भाजपा के दो पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा और विद्या राम वर्मा आमने सामने आ गए हैं। आर्य समाज प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश द्वारा नव मनोनीत प्रधान विद्यालय वर्मा ने आज रविवार को प्रातः आर्य समाज मंदिर का ताला खुलवा कर पूजा अर्चना हवन कार्य संपन्न कराया। जैसे ही इसकी जानकारी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व दूसरे गुट द्वारा नामित निवर्तमान प्रधान राजीव रंजन मिश्रा को मिली। उन्होंने आर्य समाज मंदिर पहुंचकर ताला खोलें जाने वह चाबी दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया और जमकर बवाल काटा। मामले की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। शहर कोतवाल का विद्याराम गुट के लोगों से कहना था कि जब मामला विवादित था, तो इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए था। इस मुद्दे को लेकर हरदोई में भाजपा की राजनीति गरमा गई है और दोनों ही गुट आमने-सामने हैं। कोई भी गुट झुकने को तैयार नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों ही गुटों को भाजपा के अलग-अलग नेताओं का समर्थन प्राप्त है। वह भले ही खुलकर सामने ना आ रहे हो, लेकिन पीठ पीछे से दोनों ही नेताओं को भाजपा के तमाम नेताओं का अंदरूनी समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Recommended