India-Bangladesh के बीच द्विपक्षीय व्यापार में West Bengal बना रोड़ा,हुआ नुकसान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
West Bengal has been the biggest obstacle in India's neighboring country policy at this time. In fact, the Mamta government had banned imports from Bangladesh from March through the Petrapole and Benapole border. Because of this, the bilateral trade agreement between the two countries is suffering a lot. Since Wednesday, Bangladesh has banned the export of goods from Indian trucks. Due to which hundreds of trucks are stuck on the border and the goods kept in them are also getting spoiled.

भारत की पड़ोसी देश नीति में पश्चिम बंगाल इस वक्त सबसे रोड़ा अटका रहा है। दरअसल ममता सरकार ने मार्च महीने से पेट्रापोल और बेनापोल सीमा के रास्ते बांग्लादेश से आयात पर रोक लगा दी थी। इस वजह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को काफी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अब बुधवार से बांग्लादेश ने भारतीय ट्रकों से सामान के निर्यात पर रोक लगा दी है। जिसके चलते सीमा पर सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं और उनमें रखा सामान भी खराब हो रहा है।

#IndiaBangladesh #MamtaBanerjee
Recommended