Coronavirus: India में Neem Capsule का Human Body पर ट्रायल,AIIA-ESIC के बीच समझौता | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Doctors and researchers of the country and the world are busy in finding the bite of the corona. On the one hand, many countries are engaged in scientific research to prepare its vaccine, while on the other hand, various domestic and foreign drug companies are also involved in making its medicine. Is engaged Ayurveda is also continuously used in this process. In such a situation, now All India Institute of Ayurveda has entered into an agreement with a company called Nisarg Herbs. These two organizations will test how effective Neem is in fighting Corona. This test will be done at ESIC Hospital in Faridabad.

देश और दुनिया के डॉक्टर और शोधकर्ता कोरोना की काट ढूंढने में दिन रा लगे हुए हैं.एक ओर इसकी वैक्सीन तैयार करने को लेकर कई देशों के वैज्ञानिक शोध में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर इसकी दवा बनाने में भी विभिन्न देसी और विदेशी ड्रग कंपनियां लगी हुई हैं। इस प्रक्रिया में आयुर्वेद भी लगातार प्रयोग कर रहा है. ऐसे में अब ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद ने निसर्ग हर्ब्स नाम की कंपनी के साथ समझौता किया है. ये दोनों संस्थाएं ये परीक्षण करेंगी कि कोरोना से लड़ने में नीम कितनी कारगर है. इस परीक्षण को फरीदाबाद के ESIC अस्पताल में किया जाएगा.

#Coronavirus #Covid19

Recommended