Tik Tok स्टार सिया कक्कड़ के बाद प्रज्ञा चौहान ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
After Tik Tok star Siya Kakkar, now another student of Delhi University in Meerut, Pragya Chauhan hanged herself. Pragya was a student of Delhi University and the daughter of Sub-Inspector Sanjay Chauhan posted at Garhmukteshwar police station in Hapur district. It is being told that Pragya was upset since the tick talk was banned. According to the police, the girl was in depression for a long time, she was also being treated. She has tried suicide before.

टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ के बाद अब एक और मेरठ में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रज्ञा चौहान ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रज्ञा दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय चौहान की बेटी थी। बताया जा रहा है कि टिक टॉक बैन होने के बाद से प्रज्ञा परेशान थी। पुलिस के मुताबिक, छात्रा काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी, उसका इलाज भी चल रहा था। वो इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है।

#TikTok #PragyaChauhan #Sucide