रेलवे का नया रिकॉर्ड, नागपुर से कोरबा तक दौड़ी देश की सबसे लंबी मालगाड़ी

  • 4 years ago
शेषनाग भारत की सबसे लंबी ट्रेन है जो कल से चली है। शेषनाग में चार मालगाड़ी ट्रेन/रेक (4 मालगाड़ी खाली), 251 वेगन हैं और लंबाई 2.8 किलोमीटर है। यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन से कोरबा के बीच चली है। शेषनाग ने करीब 260 किलोमीटर की दूरी छह घंटे में पूरी की। वहीं शेषनाग ने सुपर एनाकोंडा को पछाड़ दिया। सुपर एनाकोंडा तीन लोडेड मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई थी। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे द्वारा देश में रेकार्ड 2.8 किमी लंबी मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया। 4 ट्रेनों को जोड़कर शेषनाग नाम से मालगाड़ी चलाने का यह प्रयोग सफल रहा। इससे एक बार में अधिक सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है।

Recommended