हनुमान मंदिर धाम प्रधान सलिल द्विवेदी की कोरोना से बचने की अपील

  • 4 years ago
शामली। शहर के मंदिर हनुमान धाम हनुमान टीला के प्रधान सलिल द्विवेद्री ने सभी जनपद वासियों से सावन के महीने में घरों में रहकर पूजा पाठ करने और कोरोना संक्रमण के चलते कावड़ यात्रा पर न निकलने की अपील की है। गुरूवार को उन्होने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, जिससे अब तक लाखों लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि हजारों लोगों का अकारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अभी भी कोरोना का संकट बना हुआ है। आगामी 6 जुलाई से सावन का महीना प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में गंगा में श्रद्धालु जन मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं और हरिद्धार से कांवड में गंगा जल भरकर शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं। इस बार कोरोना वायरस के कारण ऐसी परिस्थितियां बनी हुई है कि कावड़ यात्रा इस वर्ष सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में मेरी सभी श्रद्धालुजनों से पुरजोर अपील है कि श्रावण माह के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक सोमवार को अपने घर पर ही जलभिषेक करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन का आपने अभी तक पालन किया है। उसी प्रकार श्रवण मास में भी अपने घरों में रहकर पूजन अर्चना करें ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके। घर में रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के समस्त  श्रद्धालु जन मंदिर में न जाकर अपने घर में ही पूजा अर्चना करें ताकि इस महामारी के दौर में कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

Recommended