मक्सी के व्यापारियों और किसानों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

  • 4 years ago
मक्सी के किसान और व्यापारी आज शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन से मिले, ज्ञापन सौंपकर कहा कि मक्सी का पशु हाट बाजार शुरू करवाया जाए। ताकि व्यापार-व्यवसाय चलें और आर्थिक स्थिति सुधरे एवं लोगों के मवेशी जो घर में हैं वह बाजार में बेच सकें। इस को लेकर सभी व्यापारी शाजापुर कलेक्ट्रेट पहुचे और किसान उनके साथ भी पहुंचे थे।

Recommended