गार्डन व विवाह आयोजन से जुड़े व्यापारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • 3 years ago
शाजापुर- पिछले साल लॉकडाउन से परेशान गार्डन व विवाह से जुड़े व्यापारी लोगों ने आज अपनी व्यथा कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. दिनेश जैन को सुनाई और 500 लोगों को विवाह समारोह में बुलाने की अनुमति मांगी। इससे उनका आर्थिक स्थिति में सुधार सकें। गार्डन संचालक हरिनारायण राठौड़ ने ज्ञापन सौपते हुए बताया कि शादी विवाह के सीजन में मेहमानों की संख्या जो कोरोना गाइड लाइन में कम कर दी है, इससे टेंट, लाइट, बैंड, केटरिंग, हलवाई, वेटर एवं गार्डन संचालक बहुत प्रभावित हो रहे हैं। उनके अपने निजी खर्च जैसे बच्चों के पढ़ाई कि फीस एवं दाना-पानी के लिए मोहताज होना पड़ जाएगा, क्योंकि पिछले सीजन से इस व्यवसाय से जुड़े लोग लगभग बेरोजगारी का जीवन गुजार रहे हैं। इसके अलावा हम लोगों को गार्डन का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बैंक की किस्त, लाइट बिल, समान क्रय के रुपए आदि खर्च भी चल रहे हैं।

Recommended