रामपुर: 1 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा संचारी रोग पखवाड़ा दिवस

  • 4 years ago
संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम के विशेष अभियान के तहत रामपुर के कलेक्ट्रेट में रैली का आयोजन किया गया।इस रैली को जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ओर दर्जा राज्य मंत्री सूर्य प्रकाश पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पखवारा के तहत जिले ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी,सीएचसी, न्यू पीएचसी से रैली निकाली जाएगी और लोगो को जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को संचारी रोग की रोकथाम की जानकारी दी। साथ ही संचारी रोगों से बचाव के उपाय भी बताये गए। एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग पखवाड़ा दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान गांवों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी संचारी रोगों के कारण और उनसे बचाव की जानकारी देंगे। हलिया संवाद के अनुसाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रैली निकाल कर संचारी रोग नियत्रण के लिए में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान को संचालित किया जाना है। इसके तहत प्रत्येक गावं की एएनम, आशा कार्यकत्रियां बैठक कर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ संचारी रोग नियत्रण पर चर्चा करनी है। विद्यालयों में बैठक कर बच्चों को हैंडवाशिंग आदि के बारे में जानकारी देनी है। बताया गया कि मलेरिया, डेंगू, कालाजार, दिमागी बुखार, का फैलाव न हो इसके लिए सावधानी व सफाई से बचाव के उपाय किये जा सकते हैं।

Recommended