अभिभाषकों ने प्रतिवाद दिवस मनाया एवं आधे दिन न्यायालयीन कार्रवाई में भाग नही लिया
  • 3 years ago
शाजापुर। कालापीपल मंडी के अभिभाषकों ने गुरुवार को प्रतिवाद दिवस मनाया एवं आधे दिन न्यायालयीन कार्रवाई में भाग नही लिया। तहसील न्यायालय में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक अधिवक्ताओं ने न्यायालयीन कार्रवाही में भाग नही लेते हुए प्रतिवाद दिवस मनाया । बाद में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रकाश कस्बे को सौंपा गया । ज्ञापन का वाचन करते हुए अभिभाषक संघ कोषाध्यक्ष केशरसिंह परमार ने बताया कि अधिवक्ता साथी सूर्यभानसिंह के साथ हुई घटना से अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित है। आए दिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है । मध्यप्रदेश का अभिभाषक अपनी सुरक्षा के लिए व न्यायालय की सुरक्षा के लिए चिंतित है। इस संबंध में लंबे समय से भारत सरकार को एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किये जाने की मांग की जा रही है । ज्ञापन में घटना की कड़ी निंदा करते हुए एडवोकेट्स एक्ट लागू करने की मांग की गई । इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष कुंदनसिंह पवार, उपाध्यक्ष भैयालाल मेवाड़ा, पूर्व अध्यक्षगण माधोलाल उजला, राधेश्याम शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, भेरूलाल मंगलावत, राकेश अग्रवाल सहित अन्य अभिभाषक मौजूद थे।
Recommended